Breaking Reports

8 और लोगों की कोरोना रिपोर्ट आयी पॉजिटिव, कुल संख्या 435



आजमगढ़ : शनिवार को शहर के पहाड़पुर निवासी पूर्व मंत्री व वरिष्ठ सपा नेता के परिवार के 3  सदस्य समेत 08 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। 
   मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए.के. मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच के लिए पूर्व में भेजे गये सैम्पल्स में से और 08 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। जिसमें एक व्यक्ति मोहल्ला मड़या, एक व्यक्ति कालीनगंज, एक व्यक्ति निजामाबाद बाजार, एक व्यक्ति सराय मोहन व एक व्यक्ति पुलिस लाइन का रहने वाला हैं। वहीं, तीन लोग जो पूर्व मंत्री के परिवार के सदस्य हैं उनकी रिपोर्ट दोपहर में आयी थी और 5 लोगों की रिपोर्ट शाम को आयी है।
सीएमओ ने बताया कि संबंधित तहसीलों से रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त कंटेनमेंट जोन घोषित होगा। सीएमओ ने बताया कि अब तक जिले में 435 कोरोना संक्रमित लोग मिले है। वर्तमान में 157 एक्टिव केस हैं। 268 लोग स्वस्थ हो कर डिस्चार्ज हो चुके हैं। 10 मरीजों की मौत हो चुकी है।

No comments