Breaking Reports

पं0 दीनदयाल स्वरोजगार योजना के लाभार्थियों से सीएम योगी ने वीडीओ कांफ्रेंसिंग के माध्यम से से किया संवाद



आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश अनु0जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 द्वारा संचालित पं0 दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना अंतर्गत लाभार्थियों को ऋण वितरण एवं लाभार्थियों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा एनआईसी आजमगढ़ में वीडीओ कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लाभार्थियों से संवाद किया गया।  मुख्यमंत्री ने कहा कि उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड द्वारा गरीबी रेखा के नीचे निवास करने वाले परिवारों के आर्थिक उत्थान हेतु विभिन्न रोजगार परक योजनाएं संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा कि उक्त योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक लाभार्थियों को लाभ दिलाएं। उक्त योजना से आच्छादित नेहा पत्नी दिनेशराम, ग्राम मोलनापुर गोदारी, हेमलता भारती पत्नी रामजीत, ग्राम किशुनपुरा, अहरौला, सुनीता पत्नी अरुण कुमार ग्राम दौलतापुर शाहगढ़ को टेलरिंग शॉप योजना अंतर्गत प्रतीकात्मक रूप से सिलाई मशीन दी गई। इस योजना से अधिक से अधिक लाभार्थियों को जोड़ा जाएगा।

No comments