आजमगढ़ में कोरोना का सबसे बड़ा बिस्फोट, एक साथ 85 कोरोना पॉजिटिव मिले
आज़मगढ : जिले में कोरोना की रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोत्तरी हुई है। शनिवार 85 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसमें जिला जेल के 17 कैदी शामिल हैं। एक मरीज की मौत हुई, कुल मरीजों की संख्या 630 हो गई है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए.के. मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच के लिए पूर्व में भेजे गये सैम्पल्स में से 85 व्यक्तियों की जाॅच रिपोर्ट पाजीटिव प्राप्त हुई है। जिसमें एक व्यक्ति कालीचौरा सदर, एक व्यक्ति भंवरनाथ, एक व्यक्ति सीताराम दलालघाट, एक व्यक्ति बड़या आजमगढ़, एक व्यक्ति जामा मस्जिद दलसिंगार मोहल्ला, दो व्यक्ति चेवटा बिलरियागंज, 17 जिला कारागार, एक सरायमीर मिर्जापुर, एक व्यक्ति हैदरपुर खास, दो कुकरीपुर अहिरौला, एक यूबीआई पवई, एक व्यक्ति रौनापार हरैया, 03 व्यक्ति थाना बरदह ठेकमा, एक व्यक्ति सिंहवारा महराजगंज, दो व्यक्ति मौलान आजादनगर, एक व्यक्ति बुधनपुर, 03 व्यक्ति इटौरा जहानागंज, एक व्यक्ति गौरी नरायनपुर, एक व्यक्ति हिस्मुद्दीनपुर कप्तानगंज, 02 व्यक्ति निजामाबाद, 02 व्यक्ति करौत जहानागंज, 05 व्यक्ति कांशीराम आवास आजमगढ़, एक व्यक्ति राजकीय मेडिकल कालेज आजमगढ़, एक व्यक्त्ति मुकेरीगंज कोतवाली, एक व्यक्ति एलवल कोतवाली, एक आनन्दपुर कटरा सिधारी, एक व्यक्ति अतरौलिया बाजार, एक व्यक्ति बिलारी अतरौलिया, एक बूढ़नपुर, एक व्यक्ति कोयलसा, 01 व्यक्ति बरईपुर कोयलसा, एक व्यक्ति छितौना जलालपुर कोयलसा, एक भिण्डवारा कोयलसा, दो व्यक्ति पुष्प नगर फुलपुर, एक व्यक्ति भिठलपुर निजामाबाद, 04 व्यक्ति नुरपुर मुबारकपुर व एक व्यक्ति पुरारानी मुबाकरपुर, एक व्यक्ति फूलपुर आजमगढ़, एक व्यक्ति चुगनुपुर जीयनपुर अजमतगढ़, एक व्यक्ति नूरुद्दीनपुर बिलरियागंज, 04 व्यक्ति टीघीपुर निजामाबाद रानी की सराय, एक व्यक्ति हुसैनाबाद निजामाबाद, दो व्यक्ति पटखौली पल्हनी, 03 व्यक्ति मोहम्मदपुर, एक व्यक्ति परमेश्वरपुर अतरौलिया एवं एक व्यक्ति उकरौड़ा हाफिजपुर का रहने वाले है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए0के0 मिश्रा ने बताया की अब तक कुल 630 कोरोना पाजीटिव मरीज पाये गये हैं। वर्तमान समय में 250 एक्टिव केस हैं, 368 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं तथा 12 मरीज की मृत्यु हो चुकी है। उक्त रिपोर्ट दिनांक 24 जुलाई 2020 की शाम 6:00 बजे से लेकर दिनांक 25 जुलाई 2020 की शाम 6:00 बजे तक की है।

No comments