मारपीट में घायल बेटे की मौत, आरोपी पिता गिरफ्तार
आजमगढ़ : मेंहनगर थाना क्षेत्र के गद्दीपुर गांव निवासी केदारनाथ यादव पुत्र स्व0 कतवारू यादव ने बीते शुक्रवार को स्थानीय थाने पर शिकायत दर्ज करायी कि दिनांक 23.07.2020 की शाम को उसके सगे भाई हवलदार यादव एवं उनके बेटे विशाल यादव के बीच विशाल द्वारा शराब पीकर घर आने के कारण मार-पीट हो गयी थी जिसमें विशाल के पिता हवलदार ने लाठी-डण्डे से विशाल को मारपीट दिया था। जिन्हें मैने बीच बचाव कर अलग किया था। विशाल को देर रात पेट में दर्द होने लगा और भोर में मौत हो गई। सुबह दाह-संस्कार की तैयारी थी लेकिन पुलिस को खबर हुई और दाह संस्कार रोककर शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
आज शनिवार को प्रभारी निरीक्षक मेहनगर दुजेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में निरीक्षक अपराध राजेश कुमार मिश्र द्वारा उक्त घटना के आरोपी हवलदार यादव पुत्र को उसके घर से दबिश देकर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में हवलदार ने बताया कि दिनांक 23.07.20 को सायं काल में उसका लड़का विशाल उर्फ नाटे यादव जो शराब के नशे में गाली दे रहा था। मना करने पर नही माना हाथापाई करने लगा विवश होकर क्रोधवस मेरे द्वारा उसके साथ मार पीट हो गई।जिसके कारण चोट लगने से सुबह उसकी मृत्यु हो गई।

No comments