सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत पेंशनधारी दिव्यांगो के खाते में पैसा भेज कर किया सराहनीय कार्य-अनिल राजभर
आजमगढ़ : भारतीय जनता पार्टी लालगंज के जिलाध्यक्ष ऋषिकांत राय की अध्यक्षता में विधान सभा दीदारगंज के वर्चुअल सम्मेलन का हुआ, जिसमे मुख्य वक्ता के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण व दिव्यांग जन सशक्तिकरण मंत्री अनिल राजभर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के वजह से लगाये गये लॉकडाउन में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से पेंशनधारी विधवा, वृद्ध व दिव्यांगों के खातों में एक लाख सत्तर हजार करोड़ गरीबों को भेज कर ऐसा कार्य किया है, जिसकी पूरी दुनिया में सराहना हो रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस कोरोना महामारी आपदा को सेवा के अवसर में बदल दिया है। जिस समय पूरी दुनिया मे कोरोना महामारी के वजह से हाहाकार मचा था, उस समय भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी जान जोखिम में डाल कर जरूरतमंद लोगों को घर-घर जाकर अनाज, भोजन पहुँचाया तथा मास्क व सेनेटाइजर वितरित कर लोगों को जागरूक भी किया। इतना ही नही जब प्रवासी मजदूर पैदल अपने घर को आ रहे थे तो उन्हें जूता चप्पल देकर उनके पैर के छालों पर मरहम लगाने का भी काम किया। जो लोग घर को आना चाहते थे ऐसे लोगो को उनके घर पहुंचाने के लिए सरकार ने 27 हजार बसों व 1600 ट्रेनों का इंतजाम किया और लोगों को घर-घर तक पहुँचाया। जहां-जहां आवश्यकता पड़ी वहां जहाज भी भेजा।
सरकार ने इस महामारी में 13 करोड़ घरों में मुफ्त गैस सिलेंडर भेजा तथा 37 करोड़ जनधन खातों में एक लाख सत्तर हजार करोड़ भेजकर ऐतिहासिक कार्य किया। उत्तर प्रदेश आये हुए हमारे प्रवासी मजदूर हमारे अन्ना दाता किसान जो किसानी छोड़ कर दूसरे प्रदेशों में जाकर चौकीदारी करने लगे थे। अब ऐसा नही होने दिया जाएगा। किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सरकार प्रयासरत है तथा बारह लाख लोगों की स्किल की मैपिंग हो चुकी है। इन लोगो को इनके स्किल के आधार पर रोजगार की व्यवस्था सरकार कर रही है तथा वर्तमान समय में सत्ताईस लाख मनरेगा मजदूरों को रोजगार देने का काम सरकार कर रही है। भारत आत्म निर्भर बनाने की राह पर निकल चुका है। हम सभी कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जा कर आत्म निर्भर भारत की योजना के बारे में समझना है।
इस वर्चुअल सम्मेलन का संचालन जिला महामंत्री सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने किया। प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य डॉ कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा में सभी आभार ज्ञापित किया। इस मौके पर पूर्व सांसद लालगंज नीलम सोनकर,पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेम नाथ सिंह, कार्यक्रम प्रभारी व जिला महामंत्री जय प्रकाश जायसवाल, जिला मंत्री राम स्वारथ राजभर, जिला महामंत्री सीता चौहान, चंदू सरोज, जिला कार्यालय मंत्री अजय कुमार यादव, कार्यलय प्रभारी प्रवीण सिंह, जिला आईटी सेल संयोजक अतुल सिंह, अमन श्रीवास्त, मयंक श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष अजय सिंह, विकास राय, सुख्खू धरिकार, अवधेश चौहान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता सम्मिलित रहे।
No comments