डीएम ने लॉकडाउन के दौरान साफ सफाई की व्यवस्था का किया निरीक्षण
आजमगढ़ : वर्तमान में जनपद में शनिवार व रविवार को लाॅकडाउन लागू है। इस दिन शासन द्वारा साफ-सफाई के निर्देश दिए गये है। कोविड-19 महामारी के बचाव के दृष्टिगत आज शनिवार को जिलाधिकारी राजेश कुमार ने सिविल लाइन व कुॅवर सिहं उद्यान का निरीक्षण किया गया। सिविल लाईन के निरीक्षण के दौरान एसडीएम सदर को नालियों के अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए एवं ईओ नगर पालिका को निर्देश दिया कि नालियों की साफ-सफाई कराये जिससे नालियों में पानी न रूके।
इसी के साथ ही कुॅवर सिंह उद्यान का निरीक्षण किया गया। कुुॅवर सिंह उद्यान में बड़ी-बड़ी घासों एवं झाड़ियों की साफ-सफाई के लिए ईओ नगर पालिका को निर्देश दिए। एवं पार्क को सुव्यवस्थित कराते हुए साफ-सफाई कराने एवं पार्क में लाइटिंग व डस्टबीन की भी व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिए।


No comments