घर के सामने से मोटरसाईकिल चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार
आजमगढ़ : रौनापार थाना क्षेत्र के आराजी देवारा नैनीजोर (नई बस्ती) निवासी रमेशचन्द्र साहनी पुत्र स्व0 सीताराम ने बीते 19 जुलाई को शिकायत दर्ज कराया कि दिनांक 29.06.2020 की रात्रि में मेरे दरवाजे से मेरी मोटरसाईकिल नं0- MH 04 DU 2302 किसी अज्ञात व्यक्ति ने चुरा लिया है। जिसके सम्बन्ध में स्थानीय थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।
आज मंगलवार को थानाध्यक्ष रौनापार उ0नि0 चन्द्रशेखर यादव व उनकी टीम को मुखबिर की सूचना पर उक्त घटना का अपराधी गुलफाम हाशमी पुत्र सेराजुद्दीन हाशमी निवासी आराजी देवारा नैनीजोर (नई बस्ती) को करखिया तिराहे से गिरफ्तार किया है।
अभियुक्त द्वारा पूछताछ में यह तथ्य प्रकाश में आया कि उक्त अपराधी द्वारा दिनांक 29.06.2020 को रात्रि में लोगों के सोने का फायदा उठाकर गाड़ी चुरा लिया गया और उसी गाड़ी को बेचने की फिराक में उधर उधर धूम रहा था। उसी दौरान पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया।
No comments