Breaking Reports

नोडल अधिकारी ने चलाये जा रहे विशेष स्वच्छता अभियान का किया निरीक्षण, बीडीओ को दिया निर्देश



आजमगढ़ : सचिव, लोक निर्माण विभाग/नोडल अधिकारी आजमगढ़ रंजन कमार द्वारा जनपद में कोविड-19 एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों के रोकथाम हेतु दिनांक 10, 11 एवं 12 जुलाई 2020 तक चलाये जा रहे विशेष स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत नरौली वार्ड-1 व शाहगढ़, पुरानी बाजार का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी द्वारा नरौली वार्ड-1 में चलाये जा रहे विशेष सफाई अभियान के निरीक्षण के दौरान गली में स्थित नालियों के उपर लगे हुए पटिया को हटवा कर देखा गया, जिसमें नाली की सफाई न होने से पानी का बहाव कम है एवं मुहल्लों वासियों से भी नालियों के बारे में बात की गयी। नोडल अधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि नालियों में एण्टी लारवा स्प्रे का छिड़काव कराते रहे एवं प्रतिदिन सांय को फाॅगिंग भी कराते रहे। नालियों के किनारे कुड़ा इक्कठा न हो। सफाई व स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान चलाये। नोडल अधिकारी ने घरों के सामनें डस्टबीन रखवाने का भी निर्देश दिए।


     वहीं, नोडल अधिकारी द्वारा शाहगढ़, पुरानी बाजार का निरीक्षण किया गया। कुछ जगहों पर एक ही जगह पर कुड़ा इक्कठा पाया गया, जिस पर नोडल अधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी सठियांव को निर्देश दिए कि एक जगह पर एकत्रित कूड़े का निस्तारण कराये। नोडल अधिकारी द्वारा एक छोटे बच्चे मुहम्मद आरीफ से बात-चीत की गयी। उन्होने पुछा कि मास्क क्यो लगाये हो तो उस बच्चे ने बताया कि मास्क लगाने से वायरस मुॅह में नही जाते है। नोडल अधिकारी ने कहा कि आप अपने घरों में एवं आस-पास के लोगो को जागरूक करेगे की मास्क लगाने एवं दो गज दूरी बनाये रखने से कोरोना के वायरस से हमलोग संक्रमित नही होगे। नोडल अधिकारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय शाहगढ़ का निरीक्षण किया गया। विद्यालय में 253 छात्र व 8 अध्यापक है। नोडल अधिकारी द्वारा बच्चों को कैसे पढाया जा रहा है, की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि सभी अध्यापकों पर बच्चों को बाँट दिया जाय, जिससे सभी अध्यापक बच्चों के पढाई की माॅनिटरिंग करे। नोडल अधिकारी ने सीडीओ को निर्देश दिए कि जनपद में जिनते भी प्राथमिक विद्यालय है उसमें कितने छात्र पंजीकृत है व कितने अध्यापक है उसकी रिपोर्ट बीएसए से तैयार कराकर उपलब्ध कराये।

1 comment:

  1. सर जिस गांव में नाली नहीं है और बरसात में घर के आगे घुटने तक पानी भर जाता है

    ReplyDelete