Breaking Reports

पूर्व मंत्री व वरिष्ठ सपा नेता के परिवार के तीन लोग कोरोना संक्रमित



आजमगढ़ : शहर के पहाड़पुर निवासी पूर्व मंत्री व वरिष्ठ सपा नेता वसीम अहमद के भतीजे व दो भाभी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। 
   मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 एके मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच के लिए पूर्व में भेजे गये सैम्पल्स में से 03 व्यक्तियों की जाॅच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। जिसमें शहर के पहाड़पुर निवासी पूर्व मंत्री व वरिष्ठ सपा नेता वसीम अहमद के भतीजे व दो भाभी शामिल हैं।  
सीएमओ ने बताया कि संबंधित तहसीलों से रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त  कंटेनमेंट जोन घोषित होगा। कुल एक्टिव केस एवं स्वस्थ केस की सूचना प्राप्त होने पर भेजी जाएगी।

No comments