मुठभेड़ में थाने का टाप टेन अपराधी गिरफ्तार
आजमगढ़ : जहानागंज थाना क्षेत्र के बारीगांव निवासी संदीप पासी पुत्र स्व0 लालता पासी स्थानीय थाने का टाप टेन अपराधी है, जो कई वर्षो से पुलिस की नजरो से छिपकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम देता रहता था।
आज शुक्रवार को करीब 2:45 बजे बलई सागर मोड़ दौलताबाद में संदीप पासी ने पुलिस टीम को देखकर फायर कर दिया जिसे तत्काल पुलिस टीम द्वारा घेरा बंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने अपराधी के पास से अवैध तमन्चा व एक खोखा कारतूस .315 बोर बरामद किया है। अपराधी संदीप पासी (30) ने पूछ-ताछ में बताया कि वह छिप कर पुलिस की नजरों से बचकर चोरी, लूट छिनौती जैसी अपराधिक घटनाओं को कई वर्षों से अंजाम दे रहा था।

No comments