प्रवासी श्रमिकों को रोजगार दिलाये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने की बैठक
आजमगढ़ : कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत जनपद में बहुत अधिक संख्या में प्रवासी श्रमिकों का आगमन हुआ है। प्रवासी श्रमिकों को प्रवासी मित्र पोर्टल व ई-प्रयास पोर्टल के माध्यम से रोजगार दिया जाना है। प्रवासी श्रमिकों को रोजगार दिलाये जाने के सम्बन्ध में आज सोमवार को जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि प्रवासी मित्र पोर्टल को लाॅगिन करते हुए प्रवासी श्रमिकों को रोजगार से जोड़ें और प्रतिदिन प्रगति रिपोर्ट को जिला सेवायोजन अधिकारी को उपलब्ध करायें।
No comments