बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 4 गिरफ्तार
आजमगढ़ : निजामाबाद थाना क्षेत्र के खादा निवासी प्रिन्स शर्मा पुत्र गोपाल शर्मा ने स्थानीय थाने पर शिकायत दर्ज करायी कि हरिलाल गौतम पुत्र घुरहू ग्राम बरहतीर थाना जहानागंज वर्तमान पता विकाश खण्ड गोमती नगर लखनऊ, विवेक सिंह पुत्र अज्ञात, राजेश गुप्ता पुत्र अज्ञात निवासी विकाश खण्ड गोमती नगर लखनऊ व कई व्यक्ति नाम पता अज्ञात द्वारा प्रिंस को आर्डिनेन्स फैक्ट्री में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी व जालसाजी करके 63 हजार रूपये की ठगी की और फर्जी ज्वाइनिंग लेटर दे दिया गया। इस सम्बन्ध में स्थानीय थाने पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। उक्त मुकदमा की जांच व साक्ष्यो के आधार पर मुन्नी राम पुत्र स्व0 बेचन राम निवासी नदवा थाना तरवां का नाम प्रकाश में आया तथा अन्य नामजद आरोपियों के भी पूरे नाम पते ज्ञात हुए।
स्वाट टीम व साईबर सेल की मदद से आज सोमवार को निजामाबाद थाने की पुलिस मुखबिर की सूचना पर उक्त जालसाजी के अपराधी हरिलाल गौतम, विवेक सिंह पुत्र स्व0 वीरेन्द्र सिंह ग्राम बीहड़ थाना टिकैतनगर जिला बाराबंकी हाल मुकाम 1/963 विकासखण्ड गोमती नगर लखनऊ, राजेश गुप्ता उर्फ राज गुप्ता पुत्र राधेश्याम गुप्ता निवासी मकान नं0- 1/963 विकासखण्ड गोमतीनगर लखनऊ, मुन्नी राम को रोडवेज से पास गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से अन्य कई विभागों जैसे रेलवे, एफसीआई, आर्डिनेन्स फैक्ट्री और लखनऊ मेट्रो के भी फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र भी बरामद हुए है।
गिरफ्तार आरोपियों ने से पूछताछ में बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है। जो भोले-भाले बेरोजगार युवकों की भावनाओं को दोहन करके झूठे शब्जबाग दिखाते है और उनसे नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करते है। मुन्नीलाल आजमगढ, मऊ एवं बलिया के रेलवे गोदामों पर मजदूर उपलब्ध कराने का कार्य करता है। इसी दौरान बेरोजगार युवको के सम्पर्क में आने पर उन्हें झांसे में लेकर गिरोह के अन्य सदस्यो की सहायता से ठगी करता है। इस गैंग के सदस्य कानपुर से पटना तक फैले हुए है। गिरफ्तार आरोपियों द्वारा अबतक दर्जनों लोगों से अनुमानतः 40 से 50 लाख की ठगी सामने आ रही है।
No comments