Breaking Reports

मारपीट के बाद पत्नी ने की आत्महत्या, पति गिरफ्तार


        

आजमगढ़ : फूलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हथनौरा कलां निवासी रामआसीष चौहान पुत्र स्व0 रामलखन चौहान ने बीते मंगलवार को रानी की सराय थाने पर शिकायत दर्ज करायी कि मै अपनी बेटी अनीता चौहान की शादी वर्ष 1994 में रानी की सराय थाना क्षेत्र के मोलनापुर निवासी जियालाल चौहान पुत्र राममूरत चौहान के साथ किया था। मेरे दामाद जियालाल चौहान बाम्बे में रहता है तथा लॉकडाउन के कारण इस समय घर आया हुआ है। दिनांक 10.08.2020 को पति-पत्नी का आपस में लड़ाई झगड़ा हुआ। जिससे जियालाल मेरी लड़की अनीता को तीन-चार थप्पड़ मार दिया जिससे तंग होकर मेरी लड़की ने घर में रखा जहर खा लिया और उसकी रात में मृत्यु हो गयी। जिसके सम्बन्ध में पुलिस ने स्थानीय थाने पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 संजय कुमार सिंह के द्वारा प्रारम्भ की गयी।
 आज बुधवार को उ0नि0 संजय कुमार सिंह व उनकी साथी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर उक्त अपराधी जियालाल चौहान को ग्राम मोलनापुर से गिरफ्तार किया गया है।
 गिरफ्तार अभियुक्त ने पुछताछ में बताया कि अभियुक्त दिनांक 10.08.2020 की रात शराब के नशे में था। अभियुक्त द्वारा अपनी मां को पत्नी से पंखा लगाने को कहा गया जिस पर पत्नी अनीता द्वारा खाना बनाने के बाद पंखा लगाने की बात कही गयी। इसी बात को लेकर अभियुक्त द्वारा पत्नी को मारा पीटा गया। जिससे नाराज पत्नी ने जहर खा लिया तत्पश्चात उसकी मृत्यु हो गयी।

No comments