आजमगढ़ में दरोगा व पुलिसकर्मी समेत 86 नये कोरोना संक्रमित मिले
आजमगढ़ : जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। बुधवार को 86 और कोरोना के नए मरीज पाये गये हैं। फूलपुर कोतवाली में भी कोरोना का संक्रमण पहुंच गया। कोतवाली में दो दरोगा, 11आरक्षी संक्रमित पाए गए है। इधर पीएसी का एक जवान भी संक्रमित हो गया है। जबकि शहर के सिविललाइंस यूबीआई शाखा के प्रबंधक भी पाजिटिव पाए गए है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ए.के. मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच के लिए पूर्व में भेजे गये सैंपल में से 86 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट पाजीटिव प्राप्त हुई है। इसमें 20 वीं बटालियन बलरामपुर के एक आरक्षी, तरवां ब्लाक में एक कर्मचारी, यूबीआई सिविल लाइंस के प्रबंधक, पवई थाना के दीवान, फूलपुर कोतवाली में दो दरोगा सहित 12 आरक्षी भी शामिल हैं। इसके अलावा मातरवरगंज में तीन, पहाड़पुर में दो, सिद्धार्थनगर कालोनी, दलसिंगार, कटरा, हीरापट्टी, अराजी बाग, हाफिजपुर, आसिफगंज, गुलामी का पूरा, रैदोपुर, खैरातपुर, लक्षिरामपुर पवनी खुर्द पटवध बिलरियागंज, जमुड़ी मुबारकपुर, हरैया, देवगांव लालगंज, अहरौला, छितौना जलालपुर अहरौला, राजापुर, बनकट अहरौला, सुंदरपुर कैथौली, मार्टीनगंज, जहानागंज, अभारी कोयलसा, बहोरिकपुर, जहानागंज, सिकरौर, औझौली सठियांव, धनहुआ, मद्धोपुर, सिंहनूरपुर तरवा, बनकट मुबारकपुर, अंबिकापुर लालगंज, मेहरोकला लालगंज, मिश्रपुर लालगंज, पुरानी बस्ती सठियांव, भुजही जहानागंज में एक-एक व्यक्ति संक्रमित पाये गये हैं।
वहीं, चकिया जहानागंज, सरायमीर, अहरौला में दो-दो, मित्तूपुर पवई, पवई में तीन , रामगढ़ हरैया में तीन, मानिकपुर तहबरपुर में चार, फूलपुर में कपड़ा व्यवसायी के परिवार के आठ लोग संक्रमित हुए हैं।
इसी के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 1933 हो गई। 974 एक्टिव केस हो गए हैं। 569 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। 358 मरीज होम आईसोलेशन ओवर (डिस्चार्ज) तथा 32 मरीजों की मौत हो चुकी है।
No comments