भाभी के साथ दुष्कर्म करने वाला देवर गिरफ्तार
आजमगढ़ : महराजगंज थाना क्षेत्र निवासिनी एक महिला ने बीते बुधवार को स्थानीय थाने पर शिकायत दर्ज करायी कि दिनांक 09.08.2020 को मेरा देवर चन्द्रजीत निषाद पुत्र हरिराम निषाद ने मुझे घर पर अकेला होने का फायदा उठाकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया तथा जान से मारने की धमकी दिया। इस सूचना पर स्थानीय थाने पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी।
आज गुरूवार को प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र कुमार सिंह व उनकी साथी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर उक्त घटना के आरोपी चन्द्रजीत निषाद को उसके घर से दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त ने पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि दिनांक 09.08.2020 को अपनी भाभी को घर पर अकेला पाकर मैंने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
No comments