Breaking Reports

महाप्रधान व ग्राम प्रधान के कहने पर गोली मारने वाले दो गिरफ्तार




आजमगढ़ : गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कलन्दरपुर में बीते 08 अगस्त को रामचन्दर प्रजापति व रामनयन यादव पुत्र अवधू यादव के मध्य जमीन व गड्ढे के विवाद को लेकर रामनयन यादव द्वारा अपने गांव के तीन और साथी भोरिक यादव व दिलशाद तथा समीम के साथ जान मारने की नियत से फायर किया था। जिसके बाद रामचन्दर प्रजापति की पत्नी उर्मिला देवी के लिखित तहरीर पर स्थानीय थाने पर रामनयन यादव पुत्र अवधू यादव, भोरिक यादव पुत्र जगरनाथ यादव, दिलशाद पुत्र इरशाद, समीम पुत्र समशेर समस्त निवासी ग्राम कलन्दरपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
 आज बुधवार को उ0नि0 मिथिलेश कुमार तिवारी प्रभारी चौकी गम्भीरपुर व उनकी साथी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर उक्त घटना के आरोपी समीम पुत्र शमसीर व दिलशाद पुत्र इरशाद  को वाराणसी-आजमगढ़ हाईवे मुजफ्फरपुर मोड़ से गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान पकड़े गए समीम के पास से एक  अवैध रिवाल्वर 32 बोर, 1 जिन्दा कारतूस 32 बोर व एक खोखा कारतूस 32 बोर बरामद हुआ है।



   गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोगों के गाँव के ही महाप्रधान रामनयन यादव व ग्राम प्रधान भोरिक यादव से गांव के ही रामचन्दर प्रजापति से पुरानी रंजिश को लेकर विवाद चल रहा था। महाप्रधान व ग्रामप्रधान का रामचन्दर प्रजापति से आये दिन विवाद होता रहता था। हमेशा के लिए रामचन्दर प्रजापति को रास्ते से हटाने की नीयत से दिनांक 08.08.20 को महाप्रधान व ग्राम प्रधान द्वारा हम लोगों को बुलाकर आपस में मीटिंग किये कि आज मौका पाकर रामचन्दर की क्यो न हत्या कर दी जाय।  हम लोग महाप्रधान व प्रधान के बहकावे में आ गये कि उसी दिन शाम करीब 7.30 बजे जब रामचन्दर रोज की भाँति गांव की बाहर से शौच करके आ रहा था कि जैसे ही वह फिरोज के घर के पास पहुँचा तो हम सभी लोग पहले से वहाँ पर बैठे थे कि नजदीक आने पर महाप्रधान व ग्रामप्रधान के द्वारा गाली गुप्ता दिया जाने लगा तथा जब रामचन्दर विरोध किया तो उक्त दोनों लोग ललकारते हुए कहे कि क्या देख रहे हो गोली मार दो जब तक ये जिन्दा रहेगा तब तक विवाद करता रहेगा। इसी बात पर हम दोनों मे से समीम नें अपने पास रखे रिवाल्वर से गोली मार दी। हम सभी लोग गोली मारकर मौके से खेतो के तरफ भाग गये।

No comments