Breaking Reports

कमिश्नर व डीएम ने एल-1 अस्पताल का किया निरीक्षण


आज़मगढ : कोविड महामारी के दृष्टिगत शासन के निर्देश पर आयुक्त आजमगढ़ मण्डल विजय विश्वास पन्त व जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से एल-1 महामृत्युन्जय डेन्टल कालेज इटौरा का निरीक्षण किया गया।
        निरीक्षण के दौरान सीसीटीव कन्ट्रोल रूम, किचेन व साफ-सफाई को देखा गया।

एल-1 अस्पताल में कोरोना के कुल 61 मरीज भर्ती है, जिसमें 51 पुरूष मरीज, 09 महिला मरीज व 01 अवयस्क महिला है। जिलाधिकारी द्वारा सीसीटीव कन्ट्रोल रूम से फोन के माध्यम से भर्ती आशीष तिवारी व सुमन गुप्ता से मोबाइल से बात-चीत की गयी। मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। मरीजो द्वारा बताया गया कि सुबह में काढ़ा मिला है, नास्ता व भोजन समय से मिल रहा है, डाक्टर देखने के लिए समय से आते है। डेन्टल कालेज द्वारा बताया गया कि दवा की कोई कमी नही है, शौचालयों को तीन बार सफाई की जाती है एवं वार्डो को भी बराबर सफाई की जाती है। जिस पर आयुक्त ने कहा कि इसी प्रकार बराबर सफाई कराते रहे। आयुक्त व जिलाधिकारी द्वारा किचेन का निरीक्षण किया गया। किचेन में दोपहर को दिये जाने वाला भोजन मीनु के अनुसार बनाया जा रहा था, किचेन की साफ-सफाई ठीक पायी गयी। किचेन के पास डिस्पोजल ग्लास पाये जाने पर आयुक्त ने निर्देश दिए कि डिस्पोजल ग्लास को एक निश्चित स्थान पर रखे, बराबर साफ-सफाई पर ध्यान दे।

No comments