Breaking Reports

जिलाधिकारी ने विभिन्न चौराहों पर साफ-सफाई का किया निरीक्षण, ईओ नगर पालिका को दिये निर्देश


आजमगढ़ : कोरोना महामारी के दृष्टिगत जिलाधिकारी राजेश कुमार ने नगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न चौराहों का निरीक्षण किया। चौराहों पर उगे घास को साफ कराने का निर्देश दिया।


   निरीक्षण के दौरान डीएम ने सिधारी रामलीला मैदान के निकट स्थित डीएन चौहान होम्योपैथिक अस्पताल में सेनीटाइजर उपलब्ध न होने और मास्क न लगाए जाने, सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन न किए जाने एवं कोविड-19 के गाइड लाइन का अनुपालन न करने पर जिलाधिकारी ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व एसडीएम सदर को निर्देशित करते हुए कहा कि डीएन चौहान होम्योपैथिक अस्पताल को सील कराना सुनिश्चित करें।
निरीक्षण के दौरान हाइडिल चौराहे की दक्षिण तरफ स्थित मुख्य नाला की शिल्ट सफाई न होने पर पर्याप्त गन्दगी पाई गई, जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नजर में नाराजगी व्यक्त करते हुए ईओ नगरपालिका को निर्देशित करते हुए कहा कि अभियान चलाकर इस नाले की सफाई कराए एवं दुकानदारों द्वारा जो सड़क के किनारे दोनों तरफ पटरियों पर अतिक्रमण कर लिया गया, ऐसे अतिक्रमण को हटाते हुए नालियों की साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करें।


जिलाधिकारी द्वारा चर्च चौराहा, कलेक्ट्रेट चौराहा का निरीक्षण किया गया एवं निर्देश दिए कि उक्त चैराहों पर जो घास इधर उधर लगे हुए उसके साफ सफाई करें एवं नरौली चौराहे पर जो होर्डिंग के स्ट्रक्चर अभी भी लगे हुए हैं उसको भी तत्काल हटाना सुनिश्चित करें। कलेक्ट्रेट के पास स्थापित पानी की टंकी के स्थान के कलेक्ट्रेट के पास चारों तरफ घास इधर-उधर बड़े गए हैं उनकी भी साफ सफाई कराए।


     निरीक्षण के दौरान पाया गया कि पुरानी जेल के सामने बँधे पर अनावश्यक डंपिंग यार्ड बना दिया गया जिस पर कूड़े को डंप किया जा रहा है, जो शहर के बीचो-बीच होने के कारण आम जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिए थे दो दिन के अंदर कुड़ा हटाना सुनिश्चित करें एवं दवा के छिड़काव भी करें और और जहां डंपिंग यार्ड निर्धारित है, वहां पर कूड़े डालना सुनिश्चित करें। यदि पुनः कूड़े का डंपिंग किया जाएगा तो नगरपालिका के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर को निर्देश दिए कि नगर पालिका क्षेत्र के अन्तर्गत सरकारी जमीन पर नाले कहाॅ-कहाॅ है, उसको चिहिन्त करे, यदि नालों पर अतिक्रमण है तो उसे हटवाना सुनिश्चित करे।
जिलाधिकारी ने बताया कि एसडीएम सदर, आजमगढ़ विकास प्राधिकरण व ईओ नगर पालिका की संयुक्त टीम बना कर बंधोें की जांच करायी जायेगी, जहां-जहां बन्धे पर अतिक्रमण होगा उसे हटाया जायेगा।

No comments