अवैध तमंचा व मोटरसाईकिल के साथ चार एवं घर में घूसकर मारपीट करने वाले दो अपराधी गिरफ्तार
आजमगढ़ : जिले के दो अलग-अगल थानों से पुलिस ने 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। कप्तानगंज पुलिस ने अवैध तमंचा व मोटरसाइकिल के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है तो वहीं, दूसरी तरफ दीदारगंज पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट व गाली देने के वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आज रविवार को प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज आनन्द कुमार सिंह व उनकी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर महराजगंज रोड़ पर तेरही मोड़ से चार व्यक्तियों किशन राय पुत्र रामप्रसाद राय ग्राम देवहट्टा, जशवन्त यादव पुत्र जगदम्बा यादव ग्राम बालेपट्टी, संदीप रावत पुत्र सुरेश ग्राम देवहट्टा, सुशील पासवान पुत्र मेरू पासवान ग्राम देवहट्टा थाना कप्तानगंज को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उक्त व्यक्तियों के पास से दो तमन्चा 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस, एक तमन्चा 303 बोर व एक जिन्दा कारतूस 303 बोर व एक मोटर साइकिल सुपर स्प्लेण्डर बरामद किया है। बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर स्थानीय थाने पर चारो अभियुक्तो के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर चालान माननीय न्यायालय किया गया है।
दो वांछित अपराधी गिरफ्तार
दीदारगंज थाना क्षेत्र के बिछियापुर निवासी राजदेव यादव पुत्र रामजीत यादव की लिखित तहरीर के आधार पर स्थानीय थाने में अभियुक्तगण लालचन्द्र यादव व 6 लोगों द्वारा एक राय होकर घर में घुसकर गाली गुप्ता जान से मारने की धमकी देते हुए लाठी डंडा से मारने-पीटने व जिससे मजरुब देवेन्द्र के बेहोश हो जाने के सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत हुआ।
आज रविवार को दीदारगंज की पुलिस मुर्हरम के दृष्टिगत भ्रमण कर रही थी कि मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त मुकदमा से सम्बन्धित आरोपी कही जाने के फिराक में बिछियापुर नहर पुलिया के पास में किसी वाहन का इन्तजार कर रहे है, यदि जल्दी किया गया तो पकड़ा जा सकते है। मुखबिर की बात पर विश्वासकर पुलिस मुखबीर के साथ बिछियापुर नहर पुलिया पहुँची। मुखबिर एक तरफ खड़े व्यक्तियो की ओर इशारा कर हट गया। पुलिस टीम ने दबिश देकर उक्त खड़े व्यक्तियों आवश्यक बल का प्रयोग करते हुये पकड़ लिया। पकड़े गये व्यक्तियो ने अपना नाम शिवप्रकाश पुत्र लालचन्द्र तथा सतीश यादव पुत्र स्व0 रामजीत निवासी बिछियापुर थाना दीदारगंज बताया।


No comments