Breaking Reports

बलात्कार के मुकदमे में वांछित अपराधी गिरफ्तार


आजमगढ़ : रानी की सराय थाना क्षेत्र ग्राम नत्थुपुर गणेश राजभर पुत्र फागू राजभर ने 7 अगस्त को स्थानीय थाने पर बताया गया कि 4 अगस्त को रात्रि में अरविन्द राजभर पुत्र विशुन राजभर ग्राम रुदरी थाना रानी की सराय व अरुन राजभर, बरुन राजभर, अर्जन राजभर पुत्रगण विशुन राजभर व विशुन राजभर पुत्र बुद्धूराजभर व हौसिला पत्नी विशुनराजभर के द्वारा मेरी पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। जिसके सम्बन्ध में स्थानीय थाने पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पीड़िता की बरामदगी के पश्चात मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर उक्त मुकदमा में 376 भादविव¾ पास्को एक्ट की बृद्धि की गयी।


     रानी की सराय थाने की पुलिस चेकपोस्ट पर मौजूद थी। तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम नत्थुपुर से लड़की भगाकर ले जाने वाला अरविन्द कोटिला तिराहे पर खड़ा है। कही भागने की फिराक में किसी वाहन का इन्तजार कर रहा है। इस सूचना पर विश्वास करके त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल मौके पर पहुँच कर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अपराधी अरविन्द राजभर पुत्र विशुन राजभर ग्राम रुदरी थाना रानी की सराय को गिरफ्तार किया गया।

No comments