Breaking Reports

जिले में स्थापित किया गया साइबर पुलिस स्टेशन



आजमगढ़ : पूरे प्रदेश में साइबर क्राइम की घटनाये तेजी से बढ़ रही हैं। इन घटनाओं पर शिकंजा कसने के लिए शासन ने प्रदेश के 18 जनपदों में साइबर पुलिस स्टेशन स्थापित किए हैं। जिसके तहत जिले के रानी की सराय में भी साइबर पोलिस स्टेशन की स्थापना की गई है। इस थाने में निरीक्षक समेत 13 कर्मचारियों की तैनात भी कर दिया गया है।


    जिले में साइबर पुलिस स्टेशन के पहले प्रभारी राजेश यादव बनाए गए हैं। इसके अलावा इस थाने को विभाग ने कंप्यूटर सेट आदि उपलब्ध कराया है। प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव ने बताया कि फिलहाल तीन दरोगा, एक कंप्यूटर ऑपरेटर व आठ कांस्टेबल की तैनाती हुई है। सीसी टीएनएस के साफ्टवेयर आदि इंस्टाल कराए जा रहे है। एक-दो दिनों में थाने पर मुकदमा दर्ज करने आदि की कवायद भी शुरू करा दी जाएगी। साइबर क्राइम से जुड़े मामले अब इसी थाने में दर्ज होंगे।
साइबर पुलिस स्टेशन का सीयूजी नं0 7839876629 भी जारी कर दिया गया है। इस थाने का कार्य क्षेत्र आजमगढ़ मण्डल में आने वाले जिले (जनपद आजमगढ़, मऊ एवं बलिया) है। यह थाना विशेष रुप से साइबर क्राइम आनलाइन ठगी, सोशल मीडिया सम्बन्धी अपराध पर पंजीकरण, अनावरण, वैद्यानिक कार्यवाही एवं ऐसे अपराधो पर नियंत्रण करेगा।

No comments