Breaking Reports

जानलेवा हमला करने के आरोप में एक गिरफ्तार


आजमगढ़ : बीते बुधवार को जीयनपुर थाने के पुलिसकर्मी शंशाक मिश्रा ने प्रतिवादी द्वारा संदीप प्रजापति को बंटवारे की बात को लेकर गाली गुप्ता देते हुये जान मारने की नियत से पिस्टल से फायर कर देने व गोली पैर की जांघ में आर पार हो जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया था। प्रार्थनापत्र के आधार पर स्थानीय थाने पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

आज बृहस्पतिवार को जीयनपुर थाने की पुलिस थाना क्षेत्र के कस्बा मनिकाडीह में मौजूद थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी अभिषेक राय पुत्र अरूण कुमार राय निवासी हरैया थाना जीयनपुर, मनिकाडीह चौराहे पर स्थित मंदिर के पास खड़ा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी अभिषेक को करीब 07.30 बजे गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटना से सम्बन्धित एक पिस्टल व एक कारतूस बरामद किया गया।

No comments