लूट की योजना बना रहे 06 शातिर अपराधी गिरफ्तार, असलहे की भी करते थे सप्लाई
आजमगढ़ : आज बृहस्पतिवार को जीयनपुर कोतवाली की पुलिस एवं स्वाट टीम ने लूट की योजना बना रहे 06 अपराधियों कृपा शंकर यादव पुत्र हरिशचन्द्र यादव निवासी कस्बा जीयनपुर, मो0 सैफ पुत्र मो0 इमरान निवासी असाउर थाना मुबारकपुर, शिव कुमार सिंह पुत्र रमाकान्त सिंह निवासी ग्राम गुर्जरपार थाना जीयनपुर, संजय यादव पुत्र राम आशीष यादव निवासी मानिकपुर थाना जीयनपुर, अभिषेक कुमार उर्फ बबलू पुत्र कैलाश राम निवासी गुर्जरपार थाना मुबारकपुर व हिमांशु सिंह पुत्र अरुण सिंह निवासी गुर्जरपार थाना मुबारकपुर को लगभग 01.15 बजे बागखालिस पक्की सड़क वहद ग्राम बेरमा में गिरफ्तार किया है। 
गिरफ्तार अभियुक्तों की तलाशी के दौरान कृपा शंकर के पास एक पिस्टल .32 बोर व दो जिन्दा कारतूस .32 बोर, मो0 सैफ के पास एक रिवाल्वर .32 बोर व दो जिन्दा कारतुस .32 बोर, शिव कुमार सिंह के पास एक तमंचा .315 बोर व एक जिन्दा कारतूस .315 बोर, संजय यादव के पास एक तमंचा .315 बोर व दो जिन्दा कारतुस .315 बोर एवं अभिषेक कुमार उर्फ बबलू के पास से एक तमंचा .315 बोर व दो जिन्दा कारतूस .315 बोर के बरामद हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है।
 

 
 
 
 
 
 
No comments