नोडल अधिकारी ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना
आजमगढ़ : प्रमुख सचिव एवं आयुक्त ग्राम्य विकास उ0प्र0 शासन व जनपद के नोडल अधिकारी के0 रविन्द्र नायक की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संचारी रोग एवं कोविड मे लगे नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। नोडल अधिकारी ने एडीएम प्रशासन को निर्देश दिये कि नगर पालिका/नगर पंचायत क्षेत्रों में यह सुनिश्चित करें कि दुकानों पर ग्राहक समान खरीदने हेतु मास्क लगाकर जायें और दुकानदार भी मास्क लगाये रहें तथा दुकानदार दुकानों पर सेनेटाइजर भी रखें। इसी के साथ ही नोडल अधिकारी ने डीपीआरओ को निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मास्क पहनने के प्रति जागरूक करें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न करें।
नोडल अधिकारी के0रविन्द्र नायक द्वारा क्षेत्रीय भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास खण्ड तहबरपुर ग्राम मुकुन्दपुर का निरीक्षण कर एवं चाैपाल लगा कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनके समस्याओ को निस्तारण करने के निर्देश दिए गये।
 


 
 
 
 
 
 
No comments