घर में घुसकर मारपीट करने वाला वांछित आरोपी गिरफ्तार
आजमगढ़ : मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रानीपुर निवासी हरिश्चंद्र यादव पुत्र स्व0 पलकधारी यादव ने स्थानीय थाने पर आकर लिखित तहरीर दी कि दिनांक 20.10.2020 को समय करीब शाम 6:00 बजे मेरे लड़के अग्रेज से बृजेश पुत्र अज्ञात, कल्लू पुत्र रामभवन, सवलू पुत्र विंध्यांचल, आलोक पुत्र पारस, रवि पुत्र अज्ञात, राहुल पुत्र बेचई, बजरंगी पुत्र माधव व कुछ व्यक्ति अज्ञात निवासीगण लोहरा थाना मुबारकपुर से आपस में कहासुनी हो गई तभी मैं व मेरे चाचा के लड़के जयसिंह पुत्र स्व0 शिवधारी समझाने बुझाने का प्रयास किए तो उपयुक्त लोग उग्र होकर गाली गुप्ता करने लगे तथा मना करने पर लाठी डंडा से पीटने लगे, जब हम लोग जान बचाकर अपने घर में भागे तो उपरोक्त लोग हम लोगों को घर में घुसकर मारने पीटने लगे। जिससे हम लोगों को काफी चोटें आई और जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। इस तहरीर के आधार पर स्थानीय थाने पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
आज बृहस्पतिवार को मुबारकपुर पुलिस द्वारा उक्त मुकदमा से सम्बन्धित वाँछित आरोपी बृजेश पुत्र रामनाथ निवासी लोहरा थाना मुबारकपुर को ग्राम लोहरा के पास से समय 08.50 बजे गिरफ्तार किया है।
 

 
 
 
 
 
 
No comments