महिला को मारपीट कर घायल करने का आरोपी गिरफ्तार
आजमगढ़ : तरवां थाना क्षेत्र के ग्राम मस्तवानी निवासी कृपाशंकर सिंह की पत्नी व चाची को गांव के ही मुकेश उर्फ मिन्टू सिंह पुत्र स्व. कवलधारी सिंह ने द्वारा 15 अक्टूबर को बांस के डंडे से अचानक प्रकोपन से मारने लगा, जिससे दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गये। इस तहरीर के आधार पर स्थानीय थाने पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
तरवां थाने की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम मस्तवानी में हुई मारपीट की घटना से संबंधित आरोपी मुकेश उर्फ मिन्टू सिंह कही जाने के लिए वाहन की प्रतिक्षा में भरथीपुर पल्हना बार्डर पर पुलिया के पास सड़क के किनारे खड़ा है। इस सूचना पर विश्वास पुलिस मुखबिर को साथ लेकर उक्त स्थान से कुछ दूर पहले ही मुखबिर उतर कर पुलिया के पास खड़े व्यक्ति की ओर इशारा करके बताया कि वही व्यक्ति मुकेश उर्फ मिन्टू है। पुलिस टीम उस व्यक्ति के पास गयी तो पुलिस वालों को देखकर वह व्यक्ति सकपका कर भागने का प्रयास करने लगा कि पुलिस टीम पुलिया के पास ही पकड़ लिया।उसने अपना नाम मुकेश उर्फ मिन्टू सिंह पुत्र स्व. कवलधारी सिंह सा. मस्तवानी थाना तरवां उम्र करीब 45 वर्ष बताया।

No comments