मारपीट व महिलाओं के साथ अभद्रता करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
आजमगढ़ : पवईं थाना क्षेत्र के ग्राम दत्तापुर निवासी अजय नारायन उपाध्याय पुत्र स्व0 रामकेवल उपाध्याय ने बीते 24 अक्टूबर को स्थानीय थाने पर लिखित तहरीर दी कि मेरे पाटीदार राजनरायन उपध्याय पुत्र स्व0 रामबहाल उपाध्याय और प्रदीप, संदीप, राजन पुत्रगण राजनरायन उपाध्याय बीते शनिवार को दिन में लगभग 11.30 बजे अपने हाथ में लाठी, डन्डा, असलहा, ईंट लेकर मेरे घर को घेरकर मुझे व बच्चों सौरभ, गौरव पुत्रगण अजय नरायन, भतीजा अभिनव पुत्र विजय नरायन व भाभी को मारकर घायल कर दिये व औरतों को गाली गुप्ता देते हुए गन्दी नियत से कपड़े फाड़ दिये और असलहा लहराते हुए जान से मारने की धमकी देते रहे। इस तहरीर के आधार पर स्थानीय थाने पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
पवईं थाने की पुलिस के क्षेत्र में मौजूद थी, तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि उक्त घटना से सम्बन्धित अभियुक्तगण मिल्कीपुर बाजार में कही जाने के लिये सवारी का इन्तजार कर रहे है। इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम मिल्कीपुर बाजार मे पहुँची तो मुखबिर ने तिराहे पर पान की गोमती के पास खड़े दो व्यक्तियों को बताया कि वही राजनरायन उपाध्यय व प्रदीप कुमार है। यह बताकर मुखबिर मौके से हट गया। पुलिस टीम अचानक पान के गोमती के पास खडे़ व्यक्तियों के पास पहुँची तो वहां खड़े दोनों व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने दोनों व्यक्तियो को घेर कर पकड़े लिया।

No comments