Breaking Reports

लड़कियों पर कमेन्ट करने वाला गिरफ्तार


आजमगढ़ : रौनापार थाने के आरक्षी रितेश तिवारी की तहरीर के आधार पर जिसमें आरोपी विक्की पुत्र लक्षिराम सा0 पारा थाना रौनापार आजमगढ़ द्वारा सार्वजनिक स्थान पर लड़कियो पर फब्तियाँ कसने व कमेन्ट करने के सम्बन्ध में स्थानीय थाने पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

जिसके क्रम में आज रविवार को रौनापार थाने की पुलिस, एण्टी रोमियो टीम के साथ थाना क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना पर आरोपी विक्की पुत्र लक्षिराम को चाँदपट्टी पुलियाँ के पास से गिरफ्तार किया है।

No comments