दुष्कर्म के प्रयास के आरोपित को चार साल बाद मिली सजा, आजीवन कारावास
अभियोजन अधिकारी मानिकचंद्र यादव के अनुसार फूलपुर कोतवाली क्षेत्र की 15 वर्षीय किशोरी 10 जनवरी 2016 की देर शाम खेत जा रही थी। तभी रास्ते में आदिल पुत्र मुस्लिम व अफसर पुत्र प्यारू ने पीड़िता के मुंह में दुपट्टा ठूंस कर उसे गांव के समीप स्थित ईंट भट्ठा पर ले गए। आरोपितों ने वहां पर किशोरी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। असफल होने पर आरोपितों ने उसे 25 फीट ऊंची छत से नीचे फेंक दिया था। जांच के बाद पुलिस ने आरोपित आदिल व अफसर के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया। आरोपित अफसर के नाबालिग होने पर उसकी पत्रावली को किशोर न्यायालय में भेज दिया गया था। अभियोजन पक्ष की तरफ से पीड़िता व उसकी मां-पिता समेत सात लोगों ने गवाही दी। दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद विशेष पाक्सो कोर्ट ने शुक्रवार को आरोपित आदिल को आजीवन कारावास और 60 हजार रुपये के जुर्माना की सजा सुनाई। अदालत ने जुर्माने की धनराशि को मुआवजा के तौर पर पीड़िता को देने का आदेश दिया।

No comments