पूर्व प्रेमी के साथ मिलकर प्रेमिका ने की हत्या, दोनों गिरफ्तार
आज शुक्रवार को पवई थाने की पुलिस क्षेत्र में मौजूद थी। उसी दौरान मुखबिर ने सूचना दिया कि प्रदीप की हत्या करने वाले आरोपी प्रवेश तथा बेबी घर पर मौजूद हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम आरोपित के घर पहुंचकर प्रवेश तथा बेबी को करीब 07.30 बजे गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तगणों की निशानदेही पर कत्ल में प्रयुक्त एक ईंट का टुकड़ा तथा मृतक के दो मोबाइल बरामद किये हैं।
आरोपी प्रवेश व बेबी से पूछताछ में यह तथ्य प्रकाश में आया कि मृतक प्रदीप, बेबी से बात करता था। उसी लड़की से प्रवेश भी प्यार करता था। कुछ दिनों बाद प्रवेश को छोड़कर बेबी प्रदीप से प्रेम करने लगी। इस बात से प्रवेश मृतक प्रदीप से नाराज चल रहा था। कुछ दिनों बाद प्रवेश, बेबी से मिलकर बात करने का दबाव डालने लगा, परन्तु उसी दौरान बेबी को यह जानकारी हो गयी कि प्रदीप उसके अलावा प्रवेश के बहन से भी बात करता है। यह सारी बाते बेबी ने प्रवेश से बतायी। प्रदीप को रास्ते से हटाने के लिए बेबी व प्रवेश ने मिलकर साजिश के तहत प्रदीप को गन्ने के खेत में बुलाकर योजनाबद्ध तरीके से उसके सिर पर प्रवेश ने ईंट से प्रहार किया जिससे प्रदीप मौके पर गिर गया। उसके पश्चात बेबी की मदद से प्रवेश ने प्रदीप के सीने पर चढ़कर दोनों हाथो से गला दबा दिया। जिससे प्रदीप की मृत्यु हो गयी। तत्पश्चात प्रवेश तथा बेबी ने मृतक प्रदीप के दोनों मोबाईलों से सिम कार्ड निकालकर तोड़ कर फेंक दिया तथा मोबाईलो को पालीथीन में रखकर सरसो के खेत में गाड़ दिये। हत्या में प्रयुक्त ईंट को उसी खेत में फेक दिये।

No comments