Breaking Reports

दो पक्षों की मारपीट में तमंचे से फायर करने वाला गिरफ्तार



आजमगढ़ : बीते 18 अक्टूबर को कन्धरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम मातनपुर में दो पक्षो में मारपीट के दौरान आरोपी उमेश कुमार यादव उर्फ मोनू यादव पुत्र भगवती यादव ने अवैध तमंचे से जान से मारने की नियत से विश्वनाथ यादव पुत्र स्व0 मीता यादव के ऊपर फायर किया था। जिसमें विश्वनाथ यादव बाल-बाल बच गये। उमेश कुमार उपरोक्त का तमंचे के साथ विडियो भी वायरल हुआ था। जिसके सम्बन्ध में स्थानीय थाने पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।

 आज शनिवार को कन्धरापुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति को एक अवैध देशी तमंचा 315 बोर तथा 03 जिन्दा कारतूस के साथ समय 05.30 बजे भँवरनाथ चौराहा से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्तियों ने अपना नाम उमेश कुमार यादव उर्फ मोनू यादव पुत्र भगवती यादव निवासी मातनपुर थाना कन्धरापुर बताया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर स्थानीय थाने पर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।

No comments