Breaking Reports

लड़की को भगाकर व जान से मारने की दी धमकी, तीन गिरफ्तार


आजमगढ़ : सिधारी थाना क्षेत्र के निवासी रविन्दर सोनकर की पुत्री को भगा ले जाने व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में फूलपुर थाने पर तहरीर के आधार पर आशीष सोनकर, अनीष सोनकर पुत्रगण बालदीन सोनकर  व श्यामलाल उर्फ गुड्डू पुत्र केशव सोनकर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हुआ। 

फूलपुर थाने की पुलिस जगदीशपुर पुलिया पर मौजूद थी थी, उसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त मुकदमा से सम्बन्धित आरोपी जगदीशपुर पेट्रोल पम्प मनरा तिराहे पर टिकरिया जाने वाले रास्ते पर कही जाले के फिराक में खड़े है।  इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम मुखबिर के साथ जगदीशपुर पुलिया से मनरा तिराहे की ओर चल दिया। लाईट की रोशनी में मुखबिर इशारा करके गाड़ी से उतर गया। पुलिस टीम को लाईट की रोशनी में देखकर आरोपी भागना चाहा लेकिन पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों ने अपना नाम आशीष सोनकर, अनीष सोनकर पुत्रगण बालदीन सोनकर निवासी नरौली थाना सिधारी व श्यामलाल उर्फ गुड्डू पुत्र केशव सोनकर निवासी ग्राम नैठी(बिन्द मठिया) थाना मुबारकपुर बताया।

No comments