Breaking Reports

हॉस्पीटल से वेन्टिलेटर की चोरी, आरोपी गिरफ्तार


आजमगढ़ : शहर के मड़या स्थित लोटस हॉस्पीटल में एक व्यक्ति अपने को सर्विस ब्वाय बताते हुये EMO चेम्बर में बैठे हुए जूनियर डाक्टर से बताया कि मै Infusion मशीन रिपेयर करने आया हूँ। डाक्टर ने बोला कि अभी हाल में बैठ जाइयें, 08.30 बजे मैनेजर आयेंगे, तब बात कर लीजिएगा। वह व्यक्ति कुछ देर बाद ICU में गया और बोला कि डाक्टर से बात हुई है, Ventilator सर्विस के लिए ले जाना है। वह व्यक्ति Ventilator खोल कर अपने बैग में रख कर लेके चला गया। वह व्यक्ति हास्पिटल से बाहर निकला और एक दूसरे व्यक्ति के साथ बाइक पर बैठ के फरार हो गया। 16 अक्टूबर को हॉस्पीटल के डायरेक्टर नीरज कुमार राय द्वारा कोतवाली थाने पर दी गयी तहरीर के आधार पर स्थानीय थाने पर मुकदमा पंजीकृत किया

  कोतवाली थाने की पुलिस मुखबिर की सूचना पर रोडवेज तिराहा के पास से उक्त आरोपी पवन शर्मा पुत्र स्व0 शम्भू शर्मा निवासी ताजपुर थाना घोसी जनपद मऊ को हिरासत पुलिस में लिया गया और चोरी हुए वेन्टिलेटर जिसकी कीमत करीब आठ लाख पचास हजार रूपये को बरामद किया।

No comments