यूपी में हर रेहड़ी-पटरी व्यवसायी को मिलेगा आत्मनिर्भर योजना का लाभ : सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री जी को मैं विश्वास दिलाता हूं कि जिन पटरी व्यवसायियों ने अब तक अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है, उन सभी को पीएम स्वनिधि योजना का लाभ प्राप्त होगा। अब तक करीब 7 लाख से अधिक पटरी व्यवसायियों ने पंजीकरण कराया है। अब तक 3.70 लाख से अधिक पटरी व्यवसायियों के ऋण स्वीकृत हुए हैं। आज प्रधानमंत्री जी के सम्मुख 2,73,894 पटरी विक्रेताओं को अब तक ऋण वितरण की कार्रवाई सम्पन्न की जा चुकी है। पटरी व्यवसायी समाज के अंतिम पायदान पर खड़ा हुआ वह व्यक्ति है, जिसकी मजबूरी हो जाती थी कि वह अपने व्यवसाय को करने के लिए साहूकार से महंगे ब्याज दर पर लोन ले। ₹10,000 की यह पूंजी उसका बहुत बड़ा संबल है।
सीएम योगी ने कोरोना के प्रभावी नियंत्रण के लिए प्रधानमंत्री की तारीफ की। कहा कि आपके ही मार्ग निर्देशन में कोविड-19 को नियंत्रित करने में सफलता प्राप्त हुई, बल्कि प्रदेश की जनता की जान की रक्षा करने में भी मदद मिली। आज कोरोना के खिलाफ देश की लड़ाई मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है। ऐसे में हमारे लिए यह बड़ी उपलब्धि है कि पटरी व्यवसायियों के कल्याण के लिए हमें पीएम स्वनिधि योजना के माध्यम से सफलता प्राप्त हो रही है।


No comments