Breaking Reports

नेत्रहीन युवती के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार


आजमगढ़ : निजामाबाद थाना क्षेत्र की निवासी 18 वर्षीय युवती ने बीते रविवार को स्थानीय थाने पर खुद के रिश्तेदार इस्लाम पुत्र मोहम्मद नट द्वारा पिछले दो वर्षो से बलात्कार करने तथा विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत कराया था।  

निजामाबाद थाने की पुलिस फरिहां चौराहे पर मौजूद थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त मुकदमा में नामजद आरोपी अपने घर के बाहर बैठा हुआ है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम मुखबिर को साथ लेकर अभियुक्त के घर के थोड़ी दूर पहूंची, तभी मुखबिर ने चारपाई पर बैठे एक व्यक्ति की तरफ ईशारा कर हट गया। पुलिस टीम ने उक्त व्यक्ति के पास पहुंच कर उससे नाम पूछा, तो उसने अपना नाम इस्लाम पुत्र मोहम्मद नट निवासी गन्धुवई बड़नपुर थाना निजामाबाद बताया।

No comments