महिला स्वास्थ्यकर्मी का स्कार्पियो सवार बदमाशों ने किया अपहरण
कप्तानगंज थाना क्षेत्र की निवासी 24 वर्षीया विवाहित जिला अस्पताल में महिला स्वास्थ्यकर्मी के पद पर तैनात है। वह इन दिनों अपने मायके में ही रह रही है। वह मंगलवार की सुबह भाई के साथ बाइक से ड्यूटी जाने के लिए निकली। वह जूनियर हाईस्कूल पासीपुर रसूलपुर के पास ही पहुंचे थे कि एक स्कार्पियों सवार बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया।बदमाशों ने महिला स्वास्थ्यकर्मी को जबरन स्कार्पियों में बैठा कर भाग निकले। भाई ने विरोध किया, लेकिन बदमाश घटना को अंजाम देने में सफल हो गए। बदमाशों के जाते ही भाई ने कप्तानगंज थाना पुलिस को सूचना दी। अपहरण की सूचना पर कप्तानगंज थाना पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई। आसपास के थानों को भी घटना की सूचना दे दी गई। पुलिस की सक्रियता का परिणाम रहा कि एक घंटे के अंदर ही तहबरपुर थाना पुलिस ने अपहरण करने वाली स्कार्पियों को पकड़ लिया। जिससे अपहृत महिला स्वास्थ्यकर्मी बरामद हो गई। पुलिस ने सभी अपहरणकर्ताओं को भी पकड़ लिया। इनसे थाने पर पूछताछ चल रही है। घटना का कारण अभी सामने नहीं आ सका है।

No comments