सीएम योगी ने 'महिला हेल्प डेस्क' का वर्चुअल उद्घाटन किया
इस दौरान शहर क्षेत्र की सम्मानित महिलायें डॉ० पूनम तिवारी-अध्यक्ष नारी शक्ति संस्थान, छाया अग्रवाल, माला द्विवेदी, फातिमा जिया, डॉ० मालती मिश्रा, आराधना मिश्रा, मीरा अग्रवाल, डॉ०शारदा सिन्हा, शीला श्रीवास्तव, सुनीता सिंह आदि समेत काफी संख्या में महिलाएं व बालिकायें उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के दौरान महिला सशक्तिकरण, जनजागरूकता के सम्बंध में अवगत कराते हुए, चलाये जा रहे अभियान "मिशन शक्ति" संबंधित पम्पलेट का भी वितरण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान महिलाओं/बालिकाओं के सशक्तिकरण, जनजागरूकता व "मिशन शक्ति" अभियान को प्रभावी रूप से सफलतापूर्वक निरंतर प्रयासरत खुसबू त्रिपाठी महिला थानाध्यक्ष, मीरा यादव, शैल त्रिवेदी व नाहिदा खातून थाना कोतवाली, नीलम मिश्रा थाना सिधारी, समा आफरीन थाना मुबारकपुर, साक्षी सिंह थाना तरवां, उषा देवी थाना बिलरियागंज, अंशु यादव थाना कप्तानगंज, आराधना यादव थाना सरायमीर, अनिता कुमारी थाना दीदारगंज, PRV 1011 प्रतिभा देवी आदि को "प्रसस्ति पत्र" से मौजूद महिला अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया।
इसके पश्चात एसएसपी, एसपी नगर, एसपी यातायात व थाना कोतवाली व महिला थाना की पुलिसबल व क्षेत्र की सम्मानित महिलाओं/बालिकाओ के साथ जनजागरूकता रैली थाना कोतवाली से चौक तक निकाली गई।


No comments