पुलिस मुठभेड़ में अवैध तमंचा व कारतूस के साथ एक गिरफ्तार
इस सूचना पर पुलिस टीम बरवां मोड़ पर पहुँची। पुलिस टीम मुखबिर के बताये हुए स्थान पर पहुंचकर देखा तो एक व्यक्ति ग्राम डण्डवल में घुरहू गुप्ता के ट्युवेल के पास बने नहर पुलिया पर बैठा है। पुलिस बल को अपने तरफ आता देख उक्त व्यक्ति पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग किया। पुलिस बल द्वारा प्रशिक्षित तरीके से अपना बचाव कर आवश्यक बल का प्रयोग करते हुए गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम प्रदुम्न शर्मा पुत्र रमेश शर्मा निवासी अमिलिया थाना चन्दवक जनपद जौनपुर बताया। मौके पर तलाशी में अभियुक्त के पास से एक तमंचा 315 बोर, एक जिन्दा व एक खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ।
भागने का कारण पूछने पर बताया कि वह अपने साथ कट्टा कारतूस बराबर साथ में लेकर चलता हूँ। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर पुलिस ने स्थानीय थाने पर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार प्रदुम्न शर्मा पर पूर्व में आधा दर्जन से अधिक मुकदमा दर्ज हैं।

No comments