पुलिस मुठभेड़ में दो गोवंशीय पशु के साथ दो गिरफ्तार
बिलरियागंज थाना पुलिस आज बृहस्पतिवार को नये चौक पर मौजूद थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक पिकअप पर कुछ व्यक्ति दो गोवंशीय पशुओं को लादकर कन्धरापुर से जयराजपुर के रास्ते बनकट होते हुए बिहार ले जा रहे हैं। इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम मुखबिर को साथ लेकर जैगहा बाजार के करीब पहुँची तभी एक पिकअप बिन्दवल की तरफ से जैगहा बाजार होते हुए बनकट के रास्ते पर तेज रफ्तार से निकली। मुखबिर ने बताया कि यही वह पिकअप है, जिस पर गोवंशीय पशु लदे है।
पुलिस टीम ने पीछा करके शेखुपुर पुलिया पर जाते जाते पिकअप को ओवरटेक कर रोक लिया। पुलिस से घिरा देखकर पिकअप में बैठे चार व्यक्तियों में से एक ने अपने तमंचे से पुलिस टीम पर फायर कर दिया। गोली थानाध्यक्ष के कनपटी से होकर निकल गयी।पुलिस टीम ने अपना बचाव करते हुए दो व्यक्तियों को पकड़ लिया गया तथा दो व्यक्ति भागने में सफल रहें। पकड़े गये व्यक्तिओं अजय सरोज व सागर सरोज निवासीगण मअसुआ मटही थाना जहानागंज शामिल हैं। फरार व्यक्तियों का नाम नदीम भावारायपुर पट्टी टण्डन राय थाना बिलरियागंज व एक का अज्ञात बताया। पिकअप व उसमें एक राशि गाय, एक राशि बछड़ा व एक तमंचा बरामद किया है।

No comments