सिंचाई विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर 18 लाख लेने वाला गिरफ्तार
तहबरपुर थाना क्षेत्र के लखमनपुर पट्टी बादल राय निवासी नीरज कुमार मिश्र पुत्र अवधनरायन मिश्र ने 8 जून 2020 को स्थानीय थाने पर लिखित तहरीर दिया कि सिंचाई विभाग में अच्छे पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर अखरुजज्मा खान उर्फ सुल्तान पुत्र स्व0 मकबूल खान निवासी फखरुद्दीनपुर थाना मुबारकपुर ने मुझसे 18 लाख रुपये ले लिये थे। लेकिन उसने नौकरी नही लगवाया और पैसा मांगने पर नही दे रहा है। इस तहरीर के आधार पर पुलिस ने स्थानीय थाने पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गयी।
सिधारी थाना पुलिस गुरूवार को बैठौली तिराहे पर मौजूद थी। इसी दौरान सूचना मिली कि अखरुज्जमा उर्फ सुल्तान उर्फ खान शाहगढ़ में खड़ा है। इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम शाहगढ़ चौराहे पर पहुँचकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अखरुजज्मा खान ने नौकरी दिलाने के नाम पर नीरज कुमार मिश्र पैसे लेने की बात को स्वीकार किया है।

No comments