25 हजार इनामिया व डबल मर्डर आरोपी पुलिस मुठभेंड में घायल
आज बृहस्पतिवार को 12: 22 के करीब में थाना प्रभारी बरदह को मुखबिर से सूचना मिली कि एक बड़ा अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिए मेंहनगर थाना क्षेत्र में है। इस सूचना पर थाना प्रभारी बरदह व थाना प्रभारी मेंहनगर ने खरिहानी मार्ग पर एक मोटरसाईकिल सवार को रोकने का प्रयास किया, तो वह भागने लगा। जिसका पीछा करते हुए करनेहुआ स्थित महादेव मंदिर के सामने तालाब के पास बदमाश ने अपने आप को दोनों तरफ से घिरा देखकर पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस टीम ने जवाबी कार्यवाही की, जिसमें गोली अपराधी के बांये पैर में लगी। उक्त अपराधी की पहचान राजन सिंह पुत्र अशोक सिंह निवासी-सादीपुर, थाना-बरदह के रूप में हुई है। मौके से एक हीरो स्प्लेंडर (बिना नम्बर), एक देशी तमंचा, एक जिन्दा व तीन खोखा कारतूस बरामद हुआ है।
राजन सिंह ने बीते 27 जून को ग्राम बउवापार बरदह में डबल मर्डर की घटना को अंजाम दिया था। इसके उपर 25 हजार का इनाम घोषित था। पुलिस टीम द्वारा घायल अपराधी को मेंहनगर चिकित्सालय में इलाज के लिए ले जाया गया। गिरफ्तार अपराधी के विरूद्ध पूर्व में ही में 10 मामले दर्ज है।

No comments