लूट की योजना बना रहे 06 गिरफ्तार, दो फरार
महाराजगंज थाना प्रभारी गजानंद चौबे अपनी पुलिस टीम के साथ बृहस्पतिवार को क्षेत्र में मौजूद थे। इसी दौरान मुखबिर ने आकर बताया कि खोजापुर गेट से पूर्व पैकोली जाने वाले खण्डजा मार्ग पर सहदेवगंज की ओर जाने वाली पक्की सड़क पर 07-08 अपराधी मौजूद हैं, जो किसी घटना को अंजाम देने वाले है। इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम मुखबिर के बताये हुए स्थान पर पहुंचकर देखा कि 03 मोटरसाइकिल पर सवार 06 व्यक्ति व दो खड़े व्यक्ति लूट की योजना बना रहे थे। इस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया तो एक व्यक्ति ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस टीम ने अपना बचाव करते हुए 06 व्यक्तियों को 03 मोटरसाइकिल के साथ पकड़ लिया, जबकि दो व्यक्ति झाड़ियों फायदा उठाते हुए मौके से भाग गये। पकड़े गये व्यक्तियों में कल्लू उर्फ राम अचल यादव निवासी हमीरपुर थाना महाराजगंज, कृष्णा उर्फ गुलशन निवासी हुसेपुर थाना महराजगंज, राजनाथ सिंह व कौशिक सिंह निवासी अनिरुद्वपुर थाना अखंण्डनगर जनपद सुल्तानपुर, प्रदीप बर्मा निवासी मिश्रपुर थाना महराजगंज तथा अजीत सिंह निवासी भैरोदासपुर थाना महराजगंज बताये गये। मौके पर तलाशी में दो तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिन्दा कारतूस व तीन मोटरसाईकिल बरामद हुआ है। फरार व्यक्तियों का नाम अमन सिंह निवासी दशराजपट्टी थाना महराजगंज व दीपक निवासी चकनायक, महराजगंज बताया।

No comments