Breaking Reports

25 हजार ईनामिया अपराधी पुलिस मुठभेड़ में घायल, एक फरार


आजमगढ़ : पवईं थाना व बिलरियागंज थाना पुलिस द्वारा किये गये मुठभेड़ में 25 हजार का ईनामी अपराधी गिरफ्तार हुआ है, जबकि उसका साथी फरार हो गया है। उक्त अपराधी आधा दर्जन से अधिक मुकदमे का वांछित है।


 बृहस्पतिवार को पवईं थाना प्रभारी बृजेश सिंह अपनी टीम के साथ ग्राम पहाड़पुर पुलिया पर चौकी प्रभारी मित्तूपुर सुनील कुमार सरोज के साथ चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान दो व्यक्ति स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से तेजी से आते हुए दिखाई दिए। थाना प्रभारी ने रोकने का इशारा किया तो वे खंडौरा की तरफ भागने लगे। थाना प्रभारी द्वारा जनपद नियंत्रण कक्ष को अवगत कराते हुए भाग रहे संदिग्धों का पीछा किया गया। जनपद नियंत्रण कक्ष से प्रसारित सूचना पर उसी क्षेत्र में वांछितों की तलाश कर रहे थाना प्रभारी बिलरियागंज भी खंडौरा की तरफ आ गये। मोटरसाइकिल से भाग रहे व्यक्ति अपने आपको दोनों तरफ से घिरा देखकर पुलिस टीम पर फायर करने लगे। पुलिस की जवाबी कार्यवाही के दौरान गोली एक व्यक्ति के पैर में लग गई। जिससे वह घायल हो गया। घायल की पहचान नदीम पुत्र अकरम निवासी देवापार थाना जीयनपुर के रूप में हुई। जिसको पहाड़पुर पुलिया के बाएं सर्विस लेन खंडौरा से गिरफ्तार किया गया, जबकि एक व्यक्ति फरार हो गया। फरार व्यक्ति के बारे में बताया कि उसका नाम मुन्ना नोना पुत्र राजाराम निवासी माहुल, थाना अहरौला है। मौके से एक स्प्लेंडर मोटर साइकिल, एक देशी तमंचा, तीन खाली खोखा 9 एमएम व दो खाली खोखा 315 बोर बरामद हुआ है।


 घायल अपराधी नदीम ने से पूछताछ में यह तथ्य सामने आया कि वह थाना मुबारकपुर से 25 हजार का ईनामियां व थाना बिलरियागंज से  मु०अ०सं० 99/20 व मु०अ०सं० 106/20  में वांछित अपराधी है। यह पूर्व से ही 08 मुकदमों में वांछित है।

No comments