Breaking Reports

योगी सरकार पर जमकर बरसे अखिलेश यादव- कहा, जनता को दिक्कत, किल्लत और जिल्लत के अलावा कुछ नहीं दिया


लखनऊ : पूर्व सीएम और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने रायबरेली में जनसभा को संबोधित करते हुए योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार कहती है कि ऑक्सीजन की कमी से कोई जान नहीं गई, इससे बड़ा कोई झूठ हो ही नहीं सकता। भाजपा ने जनता को दिक्कत, किल्लत और जिल्लत के अलावा कुछ नहीं दिया। बता दें कि योगी सरकार ने विधान परिषद में एक सवाल के जवाब में बताया कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी से एक भी मौत नहीं हुई।

रायबरेली में अखिलेश यादव ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल विज्ञापन करती है। कोरोना काल में जनता को अकेला छोड़ दिया। बाबा योगी की सरकार कहती है किसी की मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई। यह सबसे बड़ा झूठ है। अखिलेश यादव ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान लोग अस्पताल से लेकर श्मशान तक लाइन लगाए रहे थे। उन्होंने कहा कि इस बार जनता ने मन बनाया है कि झूठ बोलने वालों का सफाया हो जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश पता नहीं किस चीज में नंबर वन है। अब भाजपा को नारियल की जगह टमाटर से सड़कों का उद्घाटन करना चाहिए क्योंकि सड़को का हाल ऐसा है कि नारियल की जगह सड़क टूट जाती है। डबल इंजन की सरकार आपस में टकरा कर चल रही है। उन्होंने कहा कि बाबा योगी दूसरो के काम को अपना बता रहे हैं। ये लोकसभा नहीं विधानसभा का चुनाव है और सपा ही विधानसभा चुनाव जीतेगी। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ठोको वाला खेल खेल रही है। भाजपा ने जनता को दिक्कत, किल्लत और जिल्लत के अलावा कुछ नहीं दिया।

  अखिलेश यादव ने कहा कि साढ़े चार साल से बाबा मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि हम टैबलेट देंगे, स्मार्टफ़ोन देंगे लेकिन हम जानना चाहते हैं कि साढ़े चार साल से नौजवानों को कौन से टैबलेट दे रहे हो आप। बाबा कंप्यूटर चलाना नहीं जानते इसलिए लैपटॉप नहीं मिल रहे। आप योगी सरकार चाहते हैं या योग्य सरकार चाहते हैं। पुलिस का 100 से 112 नंबर कर के कबाड़ कर दिया।

No comments