Breaking Reports

बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली, हालत गंभीर


आजमगढ़ : देवगांव कोतवाली क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति के घर पर चढ़कर गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। आनन-फानन  परिजन घायल को लेकर सीएचसी लालगंज पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख उसे वाराणसी रेफर कर दिया।

देवगांव कोतवाली क्षेत्र के इस्माइलपुर कलीचाबाद गांव निवासी 23 वर्षीय मंगेश यादव पुत्र स्व. रमायन यादव बृहस्पतिवार रात अपने घर पर बैठा हुआ था। इसी दौरान दो बाइक सवार चार बदमाश मौके पर पहुंचे और मंगेश को गोली मार दी। गोली चलने की आवाज सुन कर परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुँच गये। बदमाश मौके से फरार हो गए। घायल मंगेश को लेकर परिजन तत्काल सीएचसी लालगंज पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक मंगेश का गांव के ही एक व्यक्ति से विवाद चल रहा था। जिसको लेकर उस व्यक्ति ने मंगेश को गोली मार दी है। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। 

No comments