AAP ने जारी किया घोषणापत्र, जानिए क्या क्या वादे किये?
लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। पार्टी ने इसे ‘आम आदमी का गारंटी पत्र’ नाम दिया है। इस गारंटी पत्र में पार्टी ने हर महिला को 1000 रुपये प्रतिमाह, 300 यूनिट मुफ्त बिजली, पुराने बिल माफ, बजट का 25 फीसदी शिक्षा पर खर्च, प्रतिमाह 5000 रुपये बेरोजगारी भत्ता, हर साल 10 लाख नौकरी, गन्ना व अनाज भुगतान 24 घंटे के अंदर, किसानों को मुफ्त बिजली और किसानों के पुराने कर्ज माफ जैसे वादे किए हैं।
प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी का घोषणापत्र कोई जुमला, दिखावा नहीं होता। आम आदमी पार्टी का घोषणापत्र गारंटी पत्र होता है। जो वादे करेंगे वो धरती पर करके दिखाएंगे। यह हमारा उत्तर प्रदेश की जनता के साथ करार और एग्रीमेंट है। और इस करार व एग्रीमेंट, गारंटी को हम जमीन पर पूरा करके दिखाएंगे।
घोषणापत्र में क्या है खास?
300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी।
किसानो को भी मुफ्त बिजली व पुराने बिल माफ़ किये जाएंगे।
बजट का 25% हिस्सा शिक्षा पर खर्च होगा।
सरकारी स्कूलों की स्थितियों को सुधारा जाएगा और प्राइवेट स्कूलों से बेहतर बनाया जाएगा।
हर साल 10 लाख नौकरियां।
हर महिला को 1000 रुपए प्रति माह।
गन्ना किसानों के बकाये के भुगतान सरकार बनने के 24 घंटे भीतर किया जाएगा।
अनाज उपज का भुगतान 24 घंटे के भीतर किया जाएगा।
किसानों के खिलाफ फर्जी मुक़दमे वापस होंगे।
लॉकडाउन के दौरान वसूले गए बिजली के बिल का पैसा वापस या अगले बिल में एडजस्ट किया जायेगा।
उत्तर प्रदेश के युवाओं को प्रदेश की सरकारी नौकरियों में 80% आरक्षण मिलेगा।
एक महीने के भीतर 97000 शिक्षकों की भर्ती, बिना आवेदन शुल्क।
बीएड, बीटीसी की वर्त्तमान फीस आधी की जाएगी।
प्राइवेट शिक्षकों को न्यूनतम 25000 मानदेय।
पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाएगी।
सभी की दवाई, जांच, ऑपरेशन मुफ्त।
माताओं-बहनों की सुरक्षा लिए सीसीटीवी का जाल मोहल्लों तक बिछाया जाएगा।
वकीलों को 10 लाख रुपए तक का लाइफ इंश्योरेंस।
कोरोना ड्यूटी में शहीद हुए लोगों को 1 करोड़ रुपए।
मोहल्ला व गांव में क्लिनिक खोले जाएंगे।
No comments