Breaking Reports

जहरीली शराब कांड मामले में शासन की बड़ी कार्रवाई, हटाए गए उप आबकारी आयुक्त



आजमगढ़ : अहरौला थाना क्षेत्र में जहरीली शराब से हुई मौत मामले में शासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उप आबकारी आयुक्त को हटा दिया गया है। उन्हें प्रयागराज कार्यालय से संबंद्ध कर दिया गया है। इस मामले में अब तक आबकारी विभाग के चार लोग निलंबित किये जा चुके हैं।

    अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल कस्बा स्थित सरकारी शराब की दुकान से जहरीली शराब की बिक्री की गई थी। जिसे पीने से कई लोगों की मौत हो गयी थी। इस मामले में जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने शासन को अपनी रिपोर्ट 25 फरवरी को भेजी थी। शासन ने 8 मार्च की देर रात को निर्देश जारी किया। जिसके आधार पर अब उप आबकारी आयुक्त लाल बहादुर मिश्रा को जिले से हटा दिया गया है। उन्हें प्रयागराज कार्यालय से संबंद्ध कर दिया गया है। आबकारी विभाग के द्वारा पूर्व में तीन लोगों को निलंबित करने की कार्रवाई की गई। अब तक निलंबित किए गए कर्मियों में निरीक्षक नीरज सिंह, आरक्षी सुमन कुमार पांडेय व राजेंद्र प्रताप सिंह प्रमुख है। इसके अलावा पुलिस विभाग ने एसओ अहरौला संजय कुमार सिंह को भी निलंबित कर दिया था।

    पुलिस टीम ने क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित हो रही शराब फैक्ट्री भी पकड़ी थी, जहां से भारी मात्रा में अवैध शराब भी बरामद की गई थी। मौके से पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया था तो वहीं छह फरार घोषित किए गए थे। जिसमें चार पर 50-50 हजार का ईनाम डीआईजी की तरफ से घोषित हुआ था। वहीं दो पर 25-25 हजार का ईनाम एसपी की तरफ से घोषित था। पुलिस ने 25 हजार के दोनों इनामिया शराब कारोबारियों को देवगांव व फूलपुर कोतवाली क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। वहीं दो शराब माफियाओं को अहरौला पुलिस ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के पास से मुठभेड़ में गिरफ्तार किया।

No comments