रूट डायवर्जन, मतगणना के दिन शहर में आना या जाना हो तो जरूर पढ़े...
आजमगढ़ : विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए सोमवार को मतदान हुआ। जिसकी गणना 10 मार्च को होनी है। मतगणना को लेकर यातायात विभाग ने मतगणना केंद्रों के आसपास के मुख्य मार्गों पर रूट डायवर्जन किया है। जिसके लिए यातायात विभाग ने रूट चार्ट जारी किया है।
एसपी यातायात सुधीर कुमार जायसवाल ने बताया कि वाराणसी की तरफ से आजमगढ़ आने वाले भारी वाहन (ट्रक) मोहम्मदपुर से बाएं मुड़कर फरिहा चौक होते हुए निजामाबाद से मदुरी होते हुए अपने गंतव्य को जाएगी। वहीं सरायमीर की तरफ से फरिहा चौक होते हुए चेकपोस्ट रानी की सराय होते हुए तथा आजमगढ़ की तरफ आने वाले भारी वाहन फरिहा चौक से दाहिने बाएं मुड़कर अपने गंतव्य को जाएंगे। चेकपोस्ट रानी की सराय से आजमगढ़ की तरफ आने वाले भारी वाहन आजमगढ़ न आकर मोहम्मदपुर की तरफ जाएंगे। विश्वकर्मा तिराहे से बेलइसा रेलवे स्टेशन की तरफ जाने वाले भारी वाहन सीधे न जाकर विश्वकर्मा तिराहे से बाएं मुड़ कर हुसैनगंज होते हुए अपने गंतव्य को जायेगे। इसके साथ ही वाराणसी की तरफ से पीजीआई चक्रपानपुर की तरफ आने वाले भारी वाहन खरिहानी चौराहे से चिरैयाकोट रोड पर व देवगांव रोड पर डायवर्जन किया जाएगा।
No comments