Breaking Reports

योगी सरकार 2.0 के मंत्रिमंडल की पहली बैठक में बड़ा फैसला, प्रदेश के 15 करोड़ लोगों को मिलेगा लाभ



लखनऊ : उत्तर प्रदेश में योगी सरकार 2.0 का आगाज़ हो चूका हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शनिवार को मंत्रिमंडल की पहली बैठक में, कोविड-19 महामारी के दौरान शुरू की गई मुफ्त राशन योजना को तीन महीने तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। सीएम ने कैबिनेट की औपचारिक बैठक के बाद प्रेस वार्ता कर इस राशन की योजना पर बड़ा एलान किया। सीएम ने बताया कि मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया। उन्होंने बताया कि मार्च 2022 में खत्म हो रही इस योजना को अब जून 2022 तक जारी रखा जाएगा। इसमें 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने का प्रावधान है। अगले तीन और माह तक खाद्यान्न योजना के तहत प्रदेश के 15 करोड़ लोगों को दाल, नमक, चीनी के साथ खाद्यान्न मिलता रहेगा।

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा, "मार्च-अप्रैल 2020 से लेकर मार्च 2022 तक इस योजना का लाभ लोगों को प्राप्त हुआ है। उत्तर प्रदेश सरकार ने भी राज्य के अंत्योदय के लाभार्थी और पात्र गृहस्थी कार्ड धारक परिवारों सहित, 15 करोड़ लाभार्थियों के लिए यह योजना अपनी ओर से अप्रैल 2020 से आरंभ की थी।" उन्होंने कहा, "यह योजना मार्च 2022 तक थी। इसलिए मंत्रिमंडल ने शनिवार को निर्णय लिया कि, अगले तीन महीनों तक प्रदेश के 15 करोड़ लोगों के लिए यह योजना जारी रहेगी। ‘डबल इंजन की सरकार’ पहले भी जनता के साथ खड़ी रही, महामारी के दौरान निशुल्क इलाज, निशुल्क टीका उपलब्ध कराया गया।" सीएम योगी ने कहा कि 15 करोड़ लोगों को फ्री राशन का लाभ मिलता रहेगा। एलान के मुताबिक राज्य में अन्त्योदय कार्ड वालों को 35 किलो अनाज के अलावा एक किलो चीनी, दाल, नमक और एक लीटर तेल भी फ़्री मिलता रहेगा।

No comments