Breaking Reports

नकल माफिया सपा नेता व पूर्व ब्लाक प्रमुख की संपत्ति कुर्क



आजमगढ़ : टीईटी परीक्षा में नकल कराने वाले गैंग के खुलासा के बाद पुलिस अब फरार चल रहे नकल माफियाओं के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी है। फरार नकल माफिया सपा नेता व रानी की सराय ब्लाक के पूर्व ब्लाक प्रमुख इसरार अहमद के घर की शनिवार को पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस चार लग्जरी वाहन समेत घरेलू उपयोग के सारे सामान थाने पर उठा लाई। पुलिस करीब 35 लाख रुपये का सामान कुर्क की है। पूर्व ब्लाक प्रमुख की गिरफ्तारी न होने पर पुलिस की तरफ से उस पर 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित है।

जिले में 24 जनवरी को टीईटी परीक्षा आयोजित थी। इस परीक्षा में नकल कराने के लिए नकल माफिया सक्रिय थे। परीक्षार्थियों से अच्छी खासी रकम भी लिए थे। पुलिस ने नकल माफियाओं को मनसूबे पर पानी फेरते हुए परीक्षा शुरू होने से पहले ही 22 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इसमें कई स्कूलों के प्रबंधक, अध्यापक आदि शामिल थे। गिरफ्तार आरोपियों में डीआईओएस कार्यालय में तैनात कर्मचारी भी शामिल हैं। गिरफ्तारी करके पुलिस ने इनके पास से लाखों रुपये नगद और चेक बरामद की थी।

एसपी ने घटना में शामिल आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दिया था। इसी मामले में सपा के वरिष्ठ नेता व रानी की सराय ब्लाक के पूर्व ब्लाक प्रमुख इसरार अहमद भी शामिल हैं। नकल माफियाओं की सूची में इसरार अहमद का नाम आते ही वह फरार हो गए। इसरार अहमद सहित चार आरोपियों पर पुलिस ने 10-10 हजार रुपये का पुरस्कार भी घोषित किया था। इसके बाद भी आरोपी हाजिर नहीं हुए। ऐसे में पुलिस कोर्ट के आदेश पर पहले सीआरपीसी की धारा 82 की इसरार के घर पर नोटिस चस्पा की। इसके बाद भी वह नहीं पकड़े गए तो शनिवार को पुलिस इसरार अहमद के घर कुर्की की कार्रवाई की। पुलिस इस दौरान इसरार के घर से चार लग्जरी वाहन, कुर्सी, मेज, तावा, चारपाई आदि दैनिक उपयोग के सामान को थाने उठा लाई।

No comments